प्रतिनिधि, मधेपुरा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 21 जुलाई को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरु-शिष्य परंपरा को केंद्र में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस बाबत दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के निदेशानुसार विश्वविद्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में महाविद्यालय को जिला स्तरीय नोडल महाविद्यालय बनाया गया है, जिसके अनुसार ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में जिले के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से शिक्षक प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें महाविद्यालय में संचालित सभी सामान्य तथा प्रोफेशनल व वोकेशनल पाठ्यक्रमों के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है