राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:23 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि हेल्थ- क्रेड के संस्थापक शुभम कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता की भावना को जागृत करना और उन्हें अपने विचारों को स्टार्टअप के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में आइडिया प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्टार्टअप योजनाओं को प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में सोनू दास ने प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय व अकांक्षा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया. प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने कहा आज के युवाओं में अपार क्षमता है. बस उन्हें सही दिशा की आवश्यकता है. मुख्य अतिथि शुभम कुमार ने कहा कि स्टार्टअप केवल व्यापार नहीं है. यह समाज को बदलने का एक तरीका है. कॉलेज के फैकल्टी प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह ने कहा कि उद्यमिता केवल एक व्यवसाय नहीं है. यह एक सोच है. जिले समन्वयक मोहम्मद सदीक आजमी ने स्टार्टअप के लिए सरकारी योजनाओं और सहायता के बारे में बताया और छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों को सच करने के लिए इन योजनाओं का उपयोग करें. कार्यक्रम के अंत में जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर हर्षवर्धन लाल ने कहा कि हमारे युवा भारतीय अर्थव्यवस्था के नये नेता हैं. स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत सरकार ने युवा उद्यमियों को कई सुविधाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version