सरकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार
सरकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार
प्रतिनिधि, चौसा
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को बीडीओ बृजेश कुमार दीपक ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआरडीए के प्रबंधक सह काउंसलिंग टीम दल संख्या एक के पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तथा जीविका दीदी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये योजना को प्रत्येक पंचायत से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी कर्मियों का सहयोग के साथ-साथ प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहयोग योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के मासिक रैंकिंग प्रतिवेदन के समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं क्रेडिट कार्ड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिले की स्थिति आशा अनुरूप नहीं है. इन योजनाओं को विशेष कर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की स्थिति में सुधार व्यापक व सघन प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, मुखिया प्रेमचंद कुमार, शेखर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है