अगलगी में करीब पचास लाख की संपत्ति जलकर राख
आलमनगर थाना क्षेत्र कुंजौडी पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर बाजार वार्ड 11 में देर रात करीब एक बजे अचानक आग लगने से फर्नीचर दुकान सहित 12 घर जलकर राख हो गया.
आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र कुंजौडी पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर बाजार वार्ड 11 में देर रात करीब एक बजे अचानक आग लगने से फर्नीचर दुकान सहित 12 घर जलकर राख हो गया. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक आग लगने पर स्थानीय लोग शोर मचाने लगे और आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. आग इतनी भयावह थी कि लोगों को नजदीक जाने में कठिनाई हो रही थी. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. वही करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से तीन फर्नीचर दुकान सहित 12 घर जलकर राख हो गया. इसमें करीब 50 से 60 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वही सीओ दिव्या कुमारी ने इस बाबत आंचल कर्मी मुकेश कुमार व मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा को घटनास्थल पर भेजकर जायजा लिया और तत्काल आग से पीड़ित परिवार गुंजन देवी पति दिलीप मिस्त्री, कंचन देवी पति दीपक पौद्धार, रेणु देवी पति अरविंद मिस्त्री, विमल देवी पति उमेश मिस्त्री, मनीष कुमार पिता दिलीप मिस्त्री, ममता देवी पति राजेश मिस्त्री, नेहा देवी पति मिथिलेश मिस्त्री, रिकेश कुमार पिता अरविंद मिस्त्री, विकास कुमार पिता अरविंद मिस्त्री, रोशन कुमार पिता उमेश मिस्त्री, चानो देवी पति स्व अच्छे लाल पौद्दार, आरती देवी पति पवन पोद्दार के बीच बर्तन, सूखा राशन व पॉलीथिन का वितरण किया गया. सीओ दिव्या कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों के बीच आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि जल्द ही दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है