12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य बोर्ड की बैठक में वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित

सामान्य बोर्ड की बैठक में वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित

उदाकिशुनगंज. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने मुख्य बाजार सहित सभी वार्डों में नाला निर्माण, स्वागत गेट, सीमा बोर्ड, शौचालय निर्माण, ओपन जिम, छठ घाट निर्माण, सड़क व चबूतरा निर्माण, जल जीवन हरियाली पर चर्चा की.हाट, सैरात, बस स्टैंड व साफ-सफाई एजेंसी पर चर्चा हुई. कचरा संधारण भवन बनने पर भी चर्चा हुई. वही नगर परिषद उदाकिशुनगंज में वाटर पार्क बनाने पर भी सहमति बनी.इस क्रम में नगर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव भी लिये गये . मौके पर उप मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने कहा कि नप क्षेत्र गठन के बाद से अब तक कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत मृत परिवारों को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है. उसे इस योजना की लाभ अविलंब दिया जाय. आगामी बरसात के मद्देनजर उन्होंने मुख्य बाजार में नाला निर्माण कार्य अतिशीघ्र करने की बात कही. उन्होंने नप क्षेत्र में दाह संस्कार के शमशान घाट बनाये जाने की मांग रखी. वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा ने कचरा संधारण भवन निर्माण कार्य कराये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने शौचालय व छतदार चबूतरा निर्माण कराये जाने की भी बात कही. वार्ड पार्षद कविता देवी ने सभी वार्डों में छठ घाट निर्माण कराये जाने की मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि छठ घाट निर्माण हो जाने से छठव्रतियों को सुविधा होगी. वही ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही हाट, सैरात, बस स्टैंड, साफ-सफाई एजेंसी के लिए निविदा निकाली जायेगी. सीओ से मिलकर जल्दी ही जमीन चिन्हित कर कचरा संधारण भवन निर्माण कराया जायेगा. मुख्य बाजार में नाला निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. विभाग को लिखा गया है आवंटन राशि मिलने के बाद नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में तेज गति से विकास की गाथा लिखी जायेगी. मौके पर ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी, उप मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी, वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा, कविता देवी, मो शुऐब उद्दीन, अजय मंडल, संजय मार्शल, रीना देवी, बीबी नाज प्रवीण, अनिषा भारती, अमिता देवी, संजू भारती, रौशन कुमार, कुमार अभिषेक, पवन मंडल, गायत्री देवी, रीता देवी, नथिया देवी, साक्षी प्रिया, रीना देवी, मो फारुख, नित्यानंद यादव, अरहुला देवी, कुमार अभिषेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें