मां के नाम पेड़ लगाकर धरती व पर्यावरण करें रक्षा: विधान पार्षद

मां के नाम पेड़ लगाकर धरती व पर्यावरण करें रक्षा: विधान पार्षद

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:52 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. महाविद्यालय के संस्थापक सह कुलपति श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार यादव, बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य गौतम कुमार, बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने नामित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ ललित नारायण मिश्रा ने पौधे लगा कार्यक्रम की शुरुआत की. महाविद्यालय के दाता सदस्य सत्यनारायण यादव, नंदकिशोर यादव, राजनंदन यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, विजय कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार ने भी मां के नाम एक-एक पेड़ लगाये. शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्षद्वय अरविंद कुमार यादव व मनोज भटनागर ने भी पौधरोपण किया. प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव सहित महाविद्यालय की सभी महिला प्राध्यापिकाओं ने भी मां के नाम एक पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि पेड़ लगाने से जंगल बनेगा. पर्यावरण स्वच्छ होगा. हमें शुद्ध वायु मिलेगी और हम बेहतरीन जलवायु का आनंद ले सकेंगे. सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है. उन्होंने बारिश के कमी से होने वाले दुष्परिणाम की चर्चा की. कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक अभय कुमार, रसायन शास्त्र के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, सहायक परीक्षा नियंत्रक सुभाष चंद्र कामती, मनोज कुमार भटनागर, संजय कुमार, मनोज कुमार झा, अमरेंद्र कुमार अमर, किरण कुमारी, लिली कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version