Loading election data...

जीवनशैली में बदलाव और नियमित जांच से खुद को करें सुरक्षित : डॉ गिरीजा

जीवनशैली में बदलाव और नियमित जांच से खुद को करें सुरक्षित

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 8:23 PM

मधेपुरा निंती कार्डियक केयर सहरसा एवं आईएमए मधेपुरा के सहयोग से निजी होटल में कोरोनरी आर्टरी डिजीज पर एक सीएमइ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधेपुरा एवं सहरसा से बड़ी संख्या में डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस विषय पर मुख्य वक्ता निंती कार्डियक केयर के सीनियर कंसल्टेंट-इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डॉ गिरिजा शंकर झा थे. डॉ गिरिजा शंकर झा ने कोरोनरी आर्टरी डिजीज बीमारी के कारणों, लक्षणों एवं उपचार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस बीमारी से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला. डॉ गिरिजा शंकर झा ने कहा कि आज की भाग-दौड़ वाली जीवनशैली में कोरोनरी आर्टरी डिजीज की समस्यायें काफी बढ़ गयी है. छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना एवं पसीना आना इसके प्रमुख लक्षण हैं. उच्च कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान, उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं मोटापा जैसे कारक इस बीमारी के खतरे को बढ़ाते हैं. इसका निदान ईसीजी, इकोकार्डियोग्राम एवं कोरोनरी एंजियोग्राफी जैसी जांचों से किया जाता है. उपचार के लिए दवाओं, एंजियोप्लास्टी एवं बायपास सर्जरी की सहायता ली जा सकती है. इसके खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि खान-पान पर ध्यान दें, स्वस्थ जीवनशैली अपनायें एवं नियमित रूप से व्यायाम करें तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें. कार्यक्रम को आईएमए के स्थानीय पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों ने भी संबोधित किया. निंती कार्डियक केयर के बिजनेस हेड राज सहगल ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन मरीजों को जागरूक करने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करता है. कार्यक्रम में आईएमए मधेपुरा के प्रेसिडेंट डॉ डीके यादव, डॉ मिथिलेश ठाकुर, डॉ फूल कुमार यादव, डॉ अमित आनंद, डॉ एसएन सिंह, डॉ पी टूटी, डॉ एसएन यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version