19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को राज्यव्यापी आह्वान पर संविधान खिलाफी के विरोध में धरना

28 को राज्यव्यापी आह्वान पर संविधान खिलाफी के विरोध में धरना

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राज्यव्यापी आह्वान पर संविधान खिलाफी के विरोध में 28 नवंबर को राजद कार्यकर्ता धरना देंगे. यह जानकारी राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने दी. जिलाध्यक्ष ने कहा हमारे पार्टी एवं पार्टी के जो हमारे नेता है संविधान का सम्मान करता है. संविधान में जो सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है, उनका सभी स्वागत करते हैं. संविधान में जो अधिकार दिया गया है, उस अधिकार को गरीबों, शोषित व पिछड़ों के बीच हमारे लालू यादव की सरकार बनी तो उसको सरजमीं पर उतारने का काम किया. आज उस आरक्षण से जो हमारे दलित और पिछड़े समाज के लोग थे, समाज के मुख्य धारा में जुड़े हैं. इससे आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक विकास भी हुआ है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के एजेंडे पर मुख्यमंत्री चलते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा 17 महीना बनाम 17 साल नीतीश कुमार की जो सरकार रही है, उसमें तेजश्वी यादव मात्र 17 महीने उनके साथ रहे. इस दौरान तेजश्वी यादव जातिय जनगणना की मांग को पूरी करने का काम किये और जिसकी जतनी भागीदारी उतना आरक्षण देने का काम किया. जिलाध्यक्ष ने कहा एनडीए की सरकार आरक्षण को तोड़ने में लगी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें