नवसृजित प्राथमिक स्कूल सोनाय स्थान के शिफ्टिंग के विरोध में किया प्रदर्शन
नवसृजित प्राथमिक स्कूल सोनाय स्थान के शिफ्टिंग के विरोध में किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धुरगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक स्कूल सोनाय स्थान का चार किमी दूर दूसरे स्कूल में शिफ्टिंग करने के विरोध में छात्रों व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों व अभिभावकों ने फिर से विद्यालय वापस लाने की मांग की. छात्रों व अभिभावकों ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक से वार्ड पांच धुरगांव गोंठ टोले में एनपीएस सोनाय स्थान संचालित हो रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग के अव्यावहारिक फरमान से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. एक भी छात्र-छात्रा चार किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी में पढ़ने के लिए नहीं जा रहे है. विद्यालय का शिफ्टिंग किया जाना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ साबित हो रहा है, जबकि एनपीएस सोनाय स्थान में तीन कमरे का विद्यालय का अधूरा भवन, एमडीएम भवन व शौचालय का निर्माण पूर्व में ही हो चुका है. सोनाय स्थान के आसपास एक भी विद्यालय नहीं है, जहां छात्रों का भविष्य निर्माण हो सकें. पांचवीं के छात्र सत्यम कुमार, मो इरफान, सलमान, जहांना खातून, जमजम खातूनने बताया कि सोनाय स्थान से स्कूल हटाकर शिक्षा विभाग हमलोगों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने फिर से विद्यालय वापस लाने का आग्रह जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया है. वर्ग चार के छात्र बाबुल कुमार, मनखुश कुमार, प्रियंका कुमारी आदि ने कहा कि अगर फिर से सोनाय स्थान विद्यालय संचालित नहीं होगा तो वे लोग शिक्षा से वंचित हो जायेंगे अभिभावक बेचन यादव, अखिलेश कुमार, मो रबुल, मो शमशुल, सिकेंद्र राम, लक्ष्मण राम आदि ने कहा कि अगर फिर से एनपीएस स्कूल सोनाय स्थान में संचालित नहीं होगा तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होंगे. पूर्व वार्ड पार्षद भोला यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग गलत तरीके से विद्यालय का शिफ्टिंग किया है. वार्ड पांच स्थित एनपीएस सोनाय स्थान के एचएम हरि मूर्म ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि मिल गयी है. विद्यालय का शिफ्टिंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी में किया गया है. स्कूल शिफ्टिंगमें बरती गयी लापरवाही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिफ्टिंग में लापरवाही बरती गयी है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी में पूर्व से ही एनपीएस बखरी पश्चिम टोला का विद्यालय संचालित है, जिसमें सैकड़ों छात्र नामांकित है, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही से कागजी रूप से एनपीएस बखरी पश्चिम टोला का शिफ्टिंग नहीं किया गया है, जो अनुचित है. इसके साथ ही एनपीएस सोनाय स्थान का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी में भी शिफ्टिंग कर दिया गया है, जबकि यहां कमरे की कमी है. —— विद्यालय शिफ्टिंग मामले में नियमानुसार कार्रवाई जायेगी. ग्रामीणों की ओर से आवेदन मिला है. मो सईद अंसारी, डीईओ, मधेपुरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है