बाढ़ आश्रय स्थलों का फोटोग्राफ समेत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन करें उपलब्ध : डीएम

बाढ़ आश्रय स्थलों का फोटोग्राफ समेत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन करें उपलब्ध : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:22 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बुधवार को आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. डीएम ने पदाधिकारियों से जिले में बाढ़ से उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली. वहीं डीएम ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ आश्रय स्थलों का फोटोग्राफ समेत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध करें. साथ ही बाढ़ आश्रय स्थलों की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. डीएम ने सभी अंचल में राहत व बचाव दल से संबंधित संपर्क सूची अद्यतन कर संधारित करने का निर्देश दिया व बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की भी सूची को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही लाइफजैकेट, मोटरबोट व गोताखोरों से संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग उदाकिशुनगंज व मधेपुरा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में ग्रामीण सड़क व पुल क्षतिग्रस्त है, वहां मरम्मत संबंधित आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पशुचारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं निकटतम पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष में नल जल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजी संधारण करना सुनिश्चित करें एवं समय-समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध करें. साथ ही खराब हुए चापकालों की मरम्मत करें. डीएम ने सिविल सर्जन को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए आवश्यक दवाइयां, चिकित्सकों की व्यवस्था व एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त करें. इसके साथ ही सर्पदंश से होने वाली घटनाओं एवं मृत्यु से संबंधित आंकड़ों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version