29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत औपबंधिक चयन सूची तैयार

द्वितीय चरण अंतर्गत औपबंधिक चयन सूची तैयार

मधेपुरा

राज्य के प्रखंड एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का प्रारंभ किया गया है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सरकार की मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरूआत वितिय वर्ष 2024-25 में की गयी है. द्वितीय चरण के लिए एक अगस्त से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसके आलोक में जिले में 33 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से प्रखंड सदर के लिए प्राप्त हुए दो आवेदन को छांटकर 31 ऑनलाइन आवेदनों के लिए प्रखंड एवं कोटिवार औपबंधिक वरीयता सूची तैयार की गई तथा 29 अगस्त को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का चयन कर औपबंधिक चयन सूची तैयार की गई है.

दो सितंबर से चार सितंबर तक दावा आपत्ति

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिले के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की औपबंधिक चयन सूची पर दावा आपत्ति दिनांक दो सितंबर से चार सितंबर तक जिला परिवहन कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है. इस सूची में उल्लेखित वैसे आवेदक जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में वांछित कागजात संलग्न नहीं किया गया है, वह आवश्यक कागजात जिला परिवहन कार्यालय में दावा आपत्ति तिथि दो सितंबर से लेकर चार सितंबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है चयन सूची

दावा आपत्ति जिला परिवहन कार्यालय के ईमेल dto-madhepura-bih@nic.in पर ईमेल के माध्यम से भी भेजा जा सकता है अथवा मोबाइल संख्या 8210328812, 7004337392, 9525243955 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा सकता है या संपर्क स्थापित किया जा सकता है. औपबंधिक चयन सूची को जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पट्ट, जिले के वेबसाइट तथा प्रखंड कार्यालय की सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है.

सात दिनों के अंदर होगा राशि का भुगतान

आपत्ति निराकरण के बाद पांच सितंबर को अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जायेगी. छह सितंबर से 10 सितंबर तक डीटीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयन-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. वाहन खरीद के बाद लाभुकों को डीटीओ कार्यालय में संबंधित कागजात जमा कराने होंगे. उसके बाद सात दिनों के अंदर सीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में अनुदान राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें