आग से सुरक्षा को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली
आग से सुरक्षा को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित अग्निशमन कार्यालय से मंगलवार को आग से सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी. अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन प्रखंड स्थित कार्यालय परिसर से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाया. रैली प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर बैंक चौंक,गुदरी चौक,दुर्गा चौंक,पटेल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरती हुई फिर अग्निशमन कार्यालय पहुंची. रैली के दौरान विभाग द्वारा लोगों को यह भी बताया कि आग लगने की स्थिति में वे कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और इससे कैसे बचाव कर सकते हैं. इस जागरूकता अभियान में अग्निशमन विभाग की छोटी-बड़ी गाड़ियां भी शामिल रहीं, जो आकर्षण का केंद्र बनीं. मौके पर एसडीएम ने बताया कि जागरूकता रैली आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. हमारा मानना है कि थोड़ी सी सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.
अग्निशामक प्रभारी दुलन पासवान ने कहा कि आग लगने की स्थिति में तुरंत 101 या 112 पर डायल कर सूचित करें. उन्होंने लोगों से खासकर रसोई गैस,बिजली की शॉट सर्किट और कूड़ा-करकट से घरों तथा संस्थानों में लगने वाले आग से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी असावधानी के कारण अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो जाती है. जबकि जान माल की भी क्षति होती है. उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उसके बचाव के लिए सावधानी बरतने की बात कही. मौके बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम,अग्निशमन पदाधिकारी दुलन पासवान,पुर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, शंकर कुमार, अशोक कुमार सिंह, रघुवीर कुमार, धनंजय कुमार, रंजित कुमार, लीमा कुमारी, कविता कुमारी, शमशाद हुसैन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है