14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हायपट्टी में जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भविष्य में भी क्षेत्र के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध

मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी ई प्रभाष द्वारा जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनना और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाना था. ई प्रभाष ने कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. उन्होंने जनता से उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को विस्तार से समझा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं. क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या और सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई. जनता की जन सरोकार समस्याओं पर जोर- ई प्रभाष ने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि वे अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और भविष्य में भी क्षेत्र के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा और विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

– सद्भाव और एकता का संदेश-

कार्यक्रम में ई प्रभाष ने एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र की शक्ति हमारी एकता है. यदि हम मिलकर प्रयास करेंगे तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं रहेगी. उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाने और सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की साथ ही साथ उन्होंने मंच से अपील करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है.

कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं की भागीदारी-

इस मौके पर स्थानीय राजद नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, और युवाओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. कई वक्ताओं ने अपने संबोधन में ई प्रभाष के नेतृत्व की सराहना की और उन्हें एक सशक्त नेता के रूप में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही.

– भविष्य की योजनाओं पर चर्चा-

ई प्रभाष ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे स्वास्थ्य केंद्रों के सुधार, सड़कों के निर्माण, और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला, तो वे क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे. कार्यक्रम की सफलता

जनता दर्शन कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिली. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को खुलकर साझा करने का अवसर पाकर प्रसन्नता व्यक्त की. कार्यक्रम के अंत में ई प्रभाष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे इसे कभी टूटने नहीं देंगे. यह कार्यक्रम न केवल आगामी चुनाव को लेकर जनता और नेता के बीच संवाद का माध्यम बना, बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिए नई उम्मीदों का संचार भी किया. मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर प्रभाष कुमार, मनोज यादव मुखिया प्रतिनिधि, राकेश राम, अनमोल यादव, विकास कुमार, उपेंद्र मालाकार, नंदकिशोर यादव, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, जयनारायण यादव, शंकर यादव, डॉ बालकृष्ण यादव, रणवीर यादव, धनंजय यादव, निर्भय यादव, बिहारी यादव, रामकुमार यादव, मनोज कुमार, यादव, आनंद कुमार, सिकंदर यादव, मुरारी कुमार, आभाष चंद्र यादव, प्रभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, राकेश रोशन, शशि कुमार, भूपेंद्र यादव, नीतीश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें