माई बहिन मान योजना के तहत जनसंपर्क अभियान जारी : कंतलाल

माई बहिन मान योजना के तहत जनसंपर्क अभियान जारी : कंतलाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:37 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान शुक्रवार को चलाया. कंतलाल ने लोगों से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर बिहार में राजद की सरकार बनी, तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर सकेगी. उन्होंने ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जिसे प्राप्त हो गया, उनका कल्याण निश्चित है. इसी मूलमंत्र को लेकर हम आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग महंगाई से त्रस्त है. दिनभर मेहनत – मजदूरी करने के बाद भी रात में भरपेट भोजन नसीब नहीं हो पाता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार भ्रमण के लिए निकल कर माई – बहिन मान योजना के तहत महिलाओं की सुख-समृद्धि के सपना को साकार करने के लिए जगा रहे हैं. तेजस्वी यादव का अधूरा सपना डबल इंजन की सरकार कभी पूरा नहीं कर सकती है. महिलाओं को जब प्रत्येक माह 25 सौ रुपये हस्तांतरित होगा, तो वे परिवार की भलाई के लिए अधिक से अधिक रुपये का निवेश कर आर्थिक स्थिति को सुधार सकेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सरकार महज 17 महीने के कार्यकाल में जो जनता से वादा किया वह हरसंभव पूरा किया. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में अगर जनता के आशीर्वाद से राजद की सरकार बनी, तो सबसे पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर कर उनके सम्मान की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. माई बहिन मान योजना के जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र राम,पं सस अनसारुक हक, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, मो अयुब अली, रमण यादव, मन्नान आलम ,मो शुऐव उद्दीन, मो नजाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version