22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च न्यायालय में दायर वादों को शीघ्र करें निष्पादित

उच्च न्यायालय पटना में दायर वादों को शीघ्र करें निष्पादित

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में उच्च न्यायालय पटना में दायर वादों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन विभागों का वाद संबंधित है, उन्हें शीघ्र एसओएफ तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन में उप विकास आयुक्त को सतत निगरानी करने के लिए निर्देश दिया. ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय के प्राप्त परिवाद पत्र व जिला जनता दरबार से संबंधित परिवाद का निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में विद्यालय भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपर समाहर्ता, राजस्व से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डेंगु से बचाव के लिए तथा आयुष्मान कार्ड में यथोचित प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कब्रिस्तान घेराबंदी मामलों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के क्रम में आंगनबाड़ी निर्माण के लिए विवादित भूमि मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निदेश डीपीओ, आईसीडीएस को दिया गया. साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल-जल योजना से अच्छादित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शिशिर कुमार मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें