बागवानी महोत्सव में मधेपुरा के राजेंद्र व उनके पुत्रों ने जीता पुरस्कार

बागवानी महोत्सव में मधेपुरा के राजेंद्र व उनके पुत्रों ने जीता पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:19 PM

प्रतिनिधि, गम्हरिया तीन से पांच जनवरी तक पटना के गांधी मैदान में कृषि विभाग के बागवानी निदेशालय की ओर से राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों ने फल, फूल, पौधे आदि का प्रदर्शनी लगाया गया, जिसमें मधेपुरा के किसान राजेंद्र प्रसाद यादव और उनके पुत्र रविशंकर को पुरस्कृत किया गया. किसान राजेंद्र ने बताया कि वे जैविक बागवानी व कृषि को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें उनके दो पुत्र रविशंकर कुमार और रविकिशन कुमार हाथ बंटाते हैं. वे आगे भी इसे व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि विदित हो कि प्रथम स्थान को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान को चार हजार रुपए और तृतीय स्थान को तीन हजार रुपए सहित प्रमाण पत्र दिया जाता है. कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, उद्यान निदेशक कुमार अभिषेक एवं अन्य वरीय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान राजेंद्र को नींबू में तृतीय और रविशंकर कुमार को अदरक में द्वितीय, ओल में तृतीय साथ ही रविकिशन कुमार को औषधीय एवं सुगंधित पौधा में तृतीय पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिला. प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमित कुमार व अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version