21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल दुघर्टना में मुरलीगंज के राकेश की मौत

रेल दुघर्टना में मुरलीगंज के राकेश की मौत

रेल दुघर्टना में मुरलीगंज के राकेश की मौत, शव पहुंचा गांव, पसरा मातम

युवा राजद प्रदेश महासचिव सह फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक ने जताया शोक

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नाढी पंचायत के यादव नगर वार्ड नंबर सात निवासी मंटून शर्मा के पुत्र राकेश कुमार की मौत चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुघर्टना ग्रस्त होने में हो गयी थी. रविवार की सुबह राकेश का शव गांव पहुंचा. शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. रेल कर्मचारियों के द्वारा मृत का पोस्टमार्टम के पश्चात सज्जन लाल, दो रेलवे स्टाफ आशीष प्रभाकर, मोहन कुमार की देख रेख में एंबुलेंस से उनके पैतृक स्थान यादव नगर पहुंचाया गया. मौके पर पहुंचे युवा राजद प्रदेश महासचिव सह फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि यह हादसा अत्यंत दुखद है. मैं केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख की राशि मुहैया कराया जाय और मृत राकेश के परिवार को रेलवे में नौकरी दिया जाएं, ताकि इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार का भरन पोषण हो सके. मौके पर रेल विभाग के राजेश रंजन श्रीवास्तव, निरीक्षक समस्तीपुर, अमरेंद्र कुमार लाल, सुरेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल मधेपुरा उपस्थित थे. मृत परिजनों से मिलने उनके निज आवास पर पंचायत समिति सदस्य देव कृष्ण यादव नाढ़ी, मुखिया पति मोती राम, सुनील कुमार, रामपुकार यादव, संतोष शर्मा, देबू शर्मा, बालकृष्ण शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण व आस पास के लोगों का भीड़ हो गया. स्थिति गममय माहौल में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें