उदाकिशुनगंज. शृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर गोपालपुर निवासी नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर मरीज को नई जिंदगी दी है. जानकारी के अनुसार, उदाकिशुनगंज के हरैली सोनवर्षा निवासी अवधेश ठाकुर के पुत्र मिथुन कुमार निजी अस्पताल में भर्ती के दौरान मरीज की स्थिति नाजुक बताई गयी. रक्तवीर नीतीश कुमार द्वारा जरूरत को ध्यान में रखते हुए रक्तदान कर जीवन बचाने में सहयोग किया गया. मौके पर शृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव, उदाकिशुनगंज डिप्टी चेयरमैन प्रतिनिधि सह समाजसेवी जॉनसन दास समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है