14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान

समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान

मधेपुरा. महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि रविदास की जयंती बुधवार को एनएसयूआइ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनायी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे. भारत में व्याप्त अंधविश्वास, जातिवाद, मनुवाद, पाखंड व कर्मकांडों के खिलाफ समाज में संत रविदास ने जागरूकता लाया. सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध व समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान है. संत रविदास के विचार आधुनिक भारत की नींव में है. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त जाति के आधार पर शोषण, भेदभाव व जन्म आधारित श्रेष्ठता को संत रविदास ने नकार दिया. संत रविदास का मानना था कि व्यक्ति का आधार व सम्मान, कर्म के आधार पर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक आदर्श व समतामूलक समाज की स्थापना बुद्ध, कबीर, रविदास, फुले, आंबेडकर व पेरियार के विचारों को समाज में स्थापित करने से ही होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, उमेश कुमार, फूलचंद कुमार, अमित कुमार, रमित कुमार, कृष्णा राज, नरेश कुमार, ललन कुमार, कृष्णा मोहन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें