लायंस क्लब ने मधेपुरा के लाल आइपीएस सचिन बादशाह को किया सम्मानित, दिया बच्चों को संदेश
लाल आइपीएस सचिन बादशाह को किया सम्मानित
मधेपुरा.
लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा शनिवार देर शाम जीवन सदन परिसर में आइपीएस सचिन बादशाह को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने कहा मधेपुरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. नई पीढ़ी को लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा अच्छे पद पर तैनात रहने के साथ-साथ अच्छा इंसान रहना ही लोगों को सम्मान दिलाता है.
दिल्ली में सीआइएसएफ के आइजी पद पर पदस्थापित सचिन बादशाह ने अपने स्कूली जीवन को याद किया. उन्होंने कहा जीवन में अध्यनशील होना जरूरी है. मन लगाकर लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर तैयारी करनी चाहिए. लायंस क्लब द्वारा मोमेंटो शॉल पाग एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मधेपुरा के ही सौरभ स्वामी को भी सम्मानित किया गया. सौरभ स्वामी वर्तमान में लुधियाना में पीएफ कमिश्नर के तौर पर पदस्थापित है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरा ने बताया किस तरह संघर्ष के आंच में तप कर सचिन बादशाह व सौरभ स्वामी ने जीवन में सफलता हासिल की है. चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर सच्चिदानंद यादव, लायंस क्लब के डायरेक्टर डॉ मिथिलेश कुमार ने भी अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ संजय कुमार ने किया कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार राजू द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से मनीष सराफ विकास सर्राफ अशफाक आलम डॉ नायडू कुमारी, डॉ यामिनी सिंह प्रशांत यादव आलोक कुमार मंडल, डॉ गोपाल कुमार, डॉ हिमांशु, डॉ विवेक कुमार, आशीष सोना, अर्पणा सिंह, उर्मिला अग्रवाल, जय कुमार साह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है