महापर्व छठ में शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती बर्दाश्त नहीं

महापर्व छठ में शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती बर्दाश्त नहीं - डॉ अजय

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:55 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में महापर्व छठ का विशेष महत्व है. इस पर्व को बहुत शुद्धता के साथ सभी बिहारवासी मानते हैं. चाहे वह किसी भी प्रांत में हो इस पर्व में चार दिनों की विधिवत पूजा होती है. बिहार सरकार के नये आदेश में शिक्षकों की छुट्टी में कटौती की है, जो गैर न्याय संगत प्रतीत होता है. जदयू व भाजपा की जोड़ी केवल जनता व शिक्षकों को परेशान करने पर उतारू है. सभी को पता है कि महापर्व छठ पर बिहार के लोग दूर-दूर से परिवार व इष्ट मित्रों के साथ अनुष्ठान में भाग लेने आते हैं एवं ऐसे में लगातार अध्यापन कर रहे शिक्षकों को कम अवकाश मिलने पर परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिलता है, लेकिन धर्म का झूठा आडंबर करने वाले भाजपाई कहीं भी इस फैसले का विरोध नहीं किया. क्योंकि उन्हें केवल चुनाव में ऐसे मामले दिखते हैं. विधान परिषद सदस्य डॉ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को जनहित में महापर्व छठ को देखते हुये अपने इस छुट्टी कटौती के फैसले को वापस लेना चाहिये. अन्यथा महागठबंधन इसका विरोध करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version