उच्चत्तर विद्यालय मैदान में धार्मिक प्रवचन 14 से
उच्चत्तर विद्यालय मैदान में धार्मिक प्रवचन 14 से
प्रतिनिधि, बिहारीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिहारीगंज के मैदान में 14 से 18 दिसंबर तक धार्मिक प्रवचन का आयोजन होगा. धार्मिक व आध्यात्मिक सभा और प्रवचन का आयोजन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा करवाया जा रहा है. आयोजनकर्ता दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी सुकर्मानन्द ने बताया कि जन कल्याण के लिए, शाश्वत भक्ति का संदेश लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. स्वामी सुकर्मानन्द ने बताया कि 13 दिसंबर को शोभायात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन में आशुतोष महराज के कई शिष्य शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है