शीघ्र भुगतान करवाया जाये कांपी मूल्यांकन का पारिश्रमिक
पीएचडी धारक शिक्षकों को शोध निदेशक बनाने की व्यवस्था कराई जाये.
मधेपुरा. बुधवार को बीएनएमयू में आयोजित सीनेट की बैठक के दौरान बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के बीएनएमयू इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में अपने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक मांग पत्र विधान परिषद सदस्य डा संजीव कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा. जिसमें मांग किया गया कि सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कांपी मूल्यांकन का पारिश्रमिक शीघ्र भुगतान करवाया जाये. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवा सामंजन की प्रक्रिया पूर्ण कर अधिसूचित करवाया जाये. विश्वविद्यालय के सभी समितियां में तथा सारणीयक कार्यों में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाये. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के सेवा सामंजित शिक्षकों को पीएचडी में नामांकन के लिए पंजीयन की व्यवस्था कराई जाये. पीएचडी धारक शिक्षकों को शोध निदेशक बनाने की व्यवस्था कराई जाये. मांग पत्र देने वालों में फैक्टनेब के बीएनएमयू इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, विश्वविद्यालय महासचिव डा बैद्यनाथ यादव, सुपौल जिलाध्यक्ष डा चंद्र प्रकाश यादव, विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रो कुमार राजीव रमन, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डा दीपक कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है