149 अतिथि सहायक प्राध्यापकों का हुआ नवीनीकरण

149 अतिथि सहायक प्राध्यापकों का हुआ नवीनीकरण

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:00 PM

फोटो – मधेपुरा -09 बीएनएमयू. प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 21 विषयों के 149 अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नवीनीकरण किया गया है. इस बाबत बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डॉ बिपिन कुमार राय द्वारा शनिवार को पत्र भी जारी कर दिया गया है. नवीनीकरण के साथ-साथ अतिथि सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण भी कर दिया गया है. जारी किये गये पत्र में अतिथि सहायक प्राध्यापकों का पूर्व पोस्टिंग एवं वर्तमान पोस्टिंग भी अंकित किया गया है. नवीनीकरण का पत्र जारी होने के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है. मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं. वैसे भी बीएनएमयू में कोई भी कार्य बिना विरोध के संपन्न नहीं होता है. जारी पत्र के अनुसार भौतिकी विषय के तीन, रसायन शास्त्र विषय के सात, बॉटनी विषय के 16, जूलॉजी विषय के सात, गणित विषय के तीन, भूगोल विषय के दो, मनोविज्ञान विषय के सात, इतिहास विषय के 16, हिंदी विषय के 10, इंग्लिश विषय के सात, उर्दू विषय के तीन, संस्कृत विषय के तीन, मैथिली विषय के 14, फिलोसॉफी विषय के छह, वाणिज्य विषय के नौ, राजनीति विज्ञान विषय के 15, इकोनॉमिक्स विषय के सात, सोशियोलॉजी विषय के पांच, गृह विज्ञान विषय के छह, एआईएच एंड सी विषय के दो एवं एलएसडब्लू (आईआरपीएम) विषय के एक अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नवीनीकरण एवं स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version