बिना रजिस्ट्रेशन व डाॅक्टर के चल रहे लाइफ केयर अस्पताल से किया जबाब तलब
बिना रजिस्ट्रेशन व डाॅक्टर के चल रहे लाइफ केयर अस्पताल से किया जबाब तलब
प्रतिनिधि, घैलाढ़
प्रखंड क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व डाॅक्टर के चल रहे लाइफ केयर नर्सिंग होम के संचालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया है कि नोटिस का जबाब नहीं मिलने पर इसे बंद करा दिया जायेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रभात खबर ने पिछले दिनों फर्जी नर्सिंग होम, कार्रवाई नहीं शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने इसका संज्ञान लिया. खुलेआम नर्सिंग होम खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पीएससी प्रभारी डॉ ललन कुमार ने बताया कि प्रखंड में चल रहे नर्सिंग होम के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जायेगी. कोई भी अवैध नर्सिंग होम संचालित पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में इस गोरखधंधे को बंद कराया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है