महाविद्यालय में रिसर्च लैब व नियमित वर्ग कक्ष होगी प्राथमिकता : प्राचार्य

महाविद्यालय में रिसर्च लैब व नियमित वर्ग कक्ष होगी प्राथमिकता : प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:23 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में प्रो संजीव कुमार ने महाविद्यालय के नये प्राचार्य के रूप मंगलवार को योगदान दिया. वे बीएसएस कॉलेज सुपौल से भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य बने हैं. प्रो संजीव कुमार के योगदान के समय बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. वे निवर्तमान महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ शोभानंद शंभू से कार्यभार ग्रहण किया. नव नियुक्त महाविद्यालय प्राचार्य प्रो संजीव कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाना, नियमित वर्ग कक्ष चलाना उनकी प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीएसएस कॉलेज की तरह भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में भी रिसर्च लैब लाने का प्रयास किया जायेगा. शोध की गतिविधि को बढ़ाने के लिए काम किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के सहयोग से महाविद्यालय का विकास किया जायेगा. मालूम हो कि प्रो संजीव कुमार दो मार्च 2009 से कमीशंड प्रिंसिपल के रूप में बीएसएस कॉलेज में कार्यरत थे. योगदान के बाद बुधवार को प्राचार्य ने महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें, जिससे महाविद्यालय का विकास हो. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए हम सबों को सक्रिय रहना होगा. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित वर्ग कक्ष का संचालन करें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी को समाप्त करने के लिए विश्वविद्यालय से आग्रह किया जायेगा. मौके पर निवर्तमान महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ शोभानंद शंभू, डाॅ कमलेश कुमार, डाॅ शेफालिका शेखर, डाॅ निजामुद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version