मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी के दो शोधार्थी द्वारा आत्मदाह की स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति को आवेदन भेजने की खबर मिलते ही सभी छात्र संगठन में आक्रोश है. साथ ही यूजीसी के चेयरमैन प्रो ममीडाला जगदीश कुमार ने यूजीसी के जॉइंट सेक्रेटरी व विश्वविद्यालय की कुलसचिव को त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदन अग्रेषित किया है. छात्र संगठनों ने गुरुवार को बीएनएमयू के पदाधिकारी से कई बार वार्ता के बाद, वार्ता असफल होने पर छात्र संगठन एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, एआईएसएफ व आइसा के द्वारा संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा का पुतला फूंका.छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति दीक्षांत समारोह से पहले दोनों अध्ययनरत पीएचडी छात्रों का निलंबन वापस करें. एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि कुलपति तानाशाही के हद पार कर चुके हैं. विश्वविद्यालय से छात्र संगठन को खत्म करने के लिए इस तरह का प्रहार किया गया है. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि दो शोधार्थी सह छात्र नेता का आत्मदाह के लिए राष्ट्रपति से सहमति मांगना निश्चित रूप से बीएनएमयू प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. मौके पर एआइएसएफ नेता प्रभात रंजन, आइसा के जिला सचिव पावेल कुमार, छात्र जदयू सहरसा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, सनोज यादव, छात्र राजद के नीतीश यादव, शैलेंद्र कुमार, राजा कुमार, प्रशांत प्रभाकर, आइसा के एजाज अख्तर, राजकिशोर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है