जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:02 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने अधिकारियों के साथ जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बिना सीटीओ प्राप्त किये संचालित ईंट-भट्ठों को बंद करवाने का निर्देश दिया. गत वर्ष 2023-24 में 78 ईंट-भट्ठे संचालित थे. इसमें से तीन बगैर सीटीओ प्राप्त ईंट-भट्ठे संचालित है. चौसा थानान्तर्गत मौजा- भटगामा में अवस्थित अवैध लघु खनिज यथा बालू, गिट्टी के भंडारकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भंडारित लघु खनिज को जब्त करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी तथा जिला खनन टास्क पदाधिकारी संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई करेंगे तथा जब्त वाहन की सूचना एक-दूसरे को प्रदान करने के लिए नोडल पदाधिकारी निर्गत करेंगे. जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर निगरानी के लिए जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष में अवैध खनन नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version