20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक

प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारणी के सदस्यों का सत्यापन किया

मधेपुरा. जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में जनता दल यू प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड जदयू के नवमनोनित अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष डॉ रमेश ऋषि देव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः 2025 में जदयू भाजपा गठबंधन 200 अधिक सीटों पर जीत कर बिहार के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेंगे. इन्होंने स्थानीय प्रखंड अंचल थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आम जनों को दी जाने वाली सुविधाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारे और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करे बूथस्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ कर तथा मधेपुरा विधानसभा में भी अगला विधायक जदयू का बनाने में अहम भूमिका निभाये. बैठक को मधेपुरा विधानसभा जदयू प्रभारी मोइनुद्दीन राईन ने संबोधन करते हुये कहा कि प्रखंड अध्यक्ष निर्भय होकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के दुख एवं समस्याओं के समाधान हेतु पदाधिकारी से मिलकर बातचीत करें. उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारणी के सदस्यों का सत्यापन किया और 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया बैठक में प्रदेश जदयू महासचिव सत्यजीत यादव, जिला जदयू प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही प्रखंड में 20 सूत्री की कमेटी एवं स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति का गठन करने जा रहे हैं इसमें जदयू कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में जदयू उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, डॉ नीरज कुमार, नरेश पासवान कुमार, राजीव रंजन, योगेंद्र राम, नेपाल मंडल, पंकज यादव, अशोक यादव, ब्रह्मदेव यादव, चंद्र किशोर यादव, श्यामसुंदर मंडल, मो आसिफ, मनोहर कुमार, शेखर यादव, कन्हैया यादव, पवन मंडल, सदानंद मंडल, रवि मंडल, उपेंद्र पोदार, उपेंद्र ठाकुर, नवीन यादव, समिति प्रखंड स्तर के जदयू कार्यकर्ताओं सदस्य एवं पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया तथा 2025 के विधानसभा चुनाव में मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें