राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज के नगर पंचायत के कुसथन वार्ड एक और दो के विभिन्न गांव मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया. वही राजद प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को राजद की सदस्यता दिलायी. मौके पर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा ने लोगों से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर बिहार में राजद की सरकार बनी, तो माई बहिनमान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर जीवन-यापन कर सकेगी. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. दिनभर मेहनत-मजदूरी करने के बाद भी रात में भरपेट भोजन नसीब नहीं हो पाता है. कहा कि महिलाओं को जब प्रत्येक माह 2500 रुपए हस्तांतरित होगा तो, वे परिवार की भलाई के लिए अधिक से अधिक रुपये का निवेश कर अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकेगी. जनसंपर्क अभियान के दौरान बिहारीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आजाद, पूर्व मुखिया विद्यानंद शर्मा, शंभू ऋषिदेव, तूफानी भगत, सुनील भगत, सुरेश शर्मा इंजीनियर, रघुनंदन यादव, बबलू गुप्ता, संतोष यादव, रमेश पासवान, मिथिलेश कुमार मुखिया, बिलाश मुखिया, दिलीप पासवान, जसीम खां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है