राजद ने बीड़ी रणपाल में चलाया सदस्यता अभियान

राजद ने बीड़ी रणपाल में चलाया सदस्यता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:09 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बीड़ी रणपाल पंचायत में महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा के उपस्थिति में राजद के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने सदस्यता अभियान चलाकर दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़कर सदस्यता दिलायी. प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने कहा कि राजद की सदस्यता लेने के लिए प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को बीड़ी रणपाल पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि युवा पार्टी से जुड़कर प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा ने कहा कि सुशासन बाबू के इस अफसरशाही राज से जनता त्रस्त हो रही है. लूट, हत्या, रिश्वतखोरी का पल-पल जनता शिकार हो रही है. शराबबंदी आंख में धूल झोंक रही है. खुलेआम शराब की डिलीवरी घर तक हो रही है. सरकार का पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है. मौके पर राजद पंचायत अध्यक्ष जयकांत यादव, विलास मेहरा, रमेश पासवान, गोपाल पासवान, विजय मंडल, दिनेश यादव, राजेंद्र यादव, धर्मवीर यादव, अजय यादव, थारो यादव, गुड्डू यादव, नवनीत कुमार, टुनटुन यादव, राजेंद्र राम, दिलीप राम, श्याम राम, कैलाश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version