राजद चलाया सदस्यता अभियान, बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
राजद चलाया सदस्यता अभियान, बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. वही राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र कुमार राम समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने दर्जनों लोगों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलायी. मौके पर कंतलाल ने लोगों से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर बिहार में राजद की सरकार बनी, तो माई बहिनमान योजना के तहत सभी महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. कंतलाल ने कहा कि तेजस्वी की सरकार महज 17 महीने के कार्यकाल में जो जनता से वादा किया वह हरसंभव पूरा किया. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में अगर जनता के आशीर्वाद से राजद की सरकार बनी, तो सबसे पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर कर उनके सम्मान की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. जनसंपर्क अभियान में राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र राम,राकेश कुमार, राज किशोर, राजकुमार महतो, मंटू कुमार महतो,सुदेश महतो,ललिता देवी,छतरी यादव,शंभू ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है