14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

शनिवार की संध्या साढे सात बजे मुरलीगंज से दवाई खरीद कर अपने घर जा रहे राजद नेता को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

मुरलीगंज.

मुरलीगंज थाना अंतर्गत डुमरिया में शनिवार की संध्या साढे सात बजे मुरलीगंज से दवाई खरीद कर अपने घर जा रहे राजद नेता को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान डुमरिया गांव के वार्ड आठ निवासी प्रदीप कुमार यादव के रूप में की गयी है. घायल युवक युवा राजद के जिला सचिव हैं. घायल प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की संध्या को वे मार्केट से दवा लेकर डुमरिया नहर होते हुए अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में दीपनारायण यादव के घर के समीप काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गोली फायर कर मौके से फरार हो गये. गोली उनके दाहिने कलाई के ऊपर लगी एवं पेट को छूते हुए निकल गयी. चूंकि अपराधी गमछे से अपना मुंह बांध रखा था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घयल प्रदीप को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंच कर जख्मी से मामले की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों के द्वारा डुमरिया निवासी प्रदीप कुमार यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. घायल युवक के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा मुरलीगंज से घर जाने के दौरान प्रदीप यादव को गोली मारी गयी है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें