धानसभा स्तरीय राजद संगठनात्मक संवाद परिचर्चा आयोजित

एनडीए की सरकार में चारों ओर लूट मची हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:20 PM

आलमनगर, मधेपुरा. प्रखंड के डीएबी स्कूल परिसर में आलमनगर विधानसभा स्तरीय राजद संगठनात्मक संवाद परिचर्चा का आयोजन जिला संगठन प्रभारी फूल हसन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान संगठन के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मधेपुरा जिला प्रभारी फूल हसन ने बताया के आगामी विधानसभा चुनाव तभी जीत पायेंगे जब आप बुथ जीतेंगे. यह तभी संभव होगा. जब आपकी संगठन प्रत्येक बूथ पर मजबूत होगा. इसलिए सदस्यता अभियान में तेजी लाये और अपने राष्ट्रीय नेता के द्वारा किये गये कार्य एवं उनकी सोच जो गरीब, गुरुवा ,सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोग के प्रति है वह पहुंचने का काम करें तभी आप आलमनगर विधानसभा में इतिहास बना सकते वही इस दौरान महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजद नेता इंजीनियर नवीन निषाद ने बताया कि आज जो एनडीए की सरकार बिहार में है इस सरकार में चारों ओर लूट मची हुई है जनता त्राहिमाम है शायद ही कोई दफ्तर होगा जहां जनता को बिना पेशी दिए हुए काम होता होगा अगर आपको फिर से जनता की राज चाहते हैं और चाहते हैं की जनता का राज कायम हो तो इसके लिए आप तमाम रजद कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ अपने आसपास अपने परोस के चाहे वह किसी जाति धर्म के लोग हो उनको मदद पहुंचाने के साथ-साथ हम अपने नेताओं के किये गये कार्य एवं उनकी सोच जो युवा बेरोजगार एवं शिक्षा के प्रति है. उसे बताने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि झूठ के बल पर लंबे समय तक राजनीति नहीं हो सकती है. आखिर एनडीए सरकार कब तक जनता को मूर्ख बनाने का काम करेंगे. इसलिए इस बार आलमनगर विधानसभा में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. जरूरत है आप लोगों को एकजुट होकर संगठन को विस्तार करने के साथ-साथ उसमें धार देने की जरूरत है. वह इस दौरान राजद नेता मो अलाउद्दीन, पुरैनी राजद प्रखंड अध्यक्ष अविनाश यादव, चौसा प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता, उदाकिशुनगंज युवा रजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, विकास यादव, मो असगर अली, आलमनगर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सोनू कुमार सिंह, राजनेता राज किशोर यादव, मनोरंजन कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सहित कई वक्ताओं ने संगठन के विस्तार एवं प्रत्येक बूथ पर राजद की जीत को लेकर अपने-अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version