राजद कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सदस्यता अभियान, बढ़ चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
राजद कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सदस्यता अभियान, बढ़ चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आगामी विधानसभा चुनाव लेकर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा ने दर्जनों गांवों में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 के महादलित टोले में दो दर्जन से अधिक लोगों को राजद की सदस्यता अभियान ग्रहण कराया. जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद नेता कंतलाल ने लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर राजद की सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 25 सौ रुपया प्रति माह दिया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार के लिए आगे आयेंगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल लक्ष्य है कि महिलाओं का कल्याण हो. तभी राजद के साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाएं आगे आयेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के हक और अधिकार के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसी भी हद तक जा सकते है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर झूठे वादे का आरोप लगाकर कहा कि राज्य के भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति करने में लगी है. राजद की सरकार बनी तो जो 17 साल में नहीं हो पाया वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मात्र 17 महीने में करके दिखा दिया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, युवा प्रखंड अध्यक्ष रमण यादव, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, गजेंद्र यादव, अताउर्रहमान, मो शुऐव उद्दीन, विनोद कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है