13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

एसएच 91 पर निक्की पेट्रोल पंप के समीप जिलेबिया मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजन से अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर सड़क हादसा हो गया. यहां हाईवे पर निक्की पेट्रोल पंप के पास जिलेबिया मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुरलीगंज पीएचसी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद जिले के अन्य थानों से पुलिस बल भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.

पेड़ से हुई बाइक की टक्कर

मृतक की पहचान 45 वर्षीय करण कुमार यादव के रूप में की गई. जो मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, करण मंगलवार सुबह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी निक्की पेट्रोल पंप के पास जिलेबिया मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

इधर, जब मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे पीएचसी पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. उन्होंने पीएचसी में भी तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद उपद्रवियों को संभालने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रमेंद्र भारती और अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा संतोष कुमार भी मुरलीगंज थाना पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

क्या बोले अधिकारी

एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे 91 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने अस्पताल और वाहन चालक के साथ तोड़फोड़ और मारपीट की. स्थिति अब नियंत्रण में है. तोड़फोड़ के आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : भागलपुर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें