अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:39 PM
an image

प्रतिनिधि, कुमारखंड

अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर मंगरवारा पंचायत के लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने मीरगंज- जदिया एसएच-91 को जामकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों के समर्थन में राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार व कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश, दीपक कुमार दिनकर, शशि शेखर यादव आदि आये. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की बदतर आपूर्ति से परेशान होकर वे सड़क पर उतरे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों को ठीक से दो-चार घंटे भी बिजली नहीं मिलती है. इस वजह से धान की सिंचाई व घर में पानी की आपूर्ति, सार्वजनिक जल-नल योजना से पानी की आपूर्ति बाधित है. बार-बार बिजली विभाग से गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. कहा कि बिजली विभाग के लोग ग्रामीणों का फोन तक नहीं उठाते हैं. सूचना पर भी बिजली विभाग के कोई अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे. बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. बिजली अधिकारियों ने फोन पर ही आपूर्ति ठीक करने का आश्वासन दिया. मौके पर परमेश्वर यादव, अरविंद कुमार, विकास कुमार, चंदेश्वरी यादव, पप्पू यादव, अमरजीत यादव, इंद्रजीत रजक, उमेश चौरसिया, शेखर यादव, दरोगी यादव, प्रभाष यादव, राकेश, भूपेंद्र यादव, महराजा अंसारी, सोनू अंसारी, कासीम अंसारी, निर्भय कुमार, मिथिलेश चौरसिया, दिनकर कुमार, शशि शेखर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version