नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों को कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमणमुक्त किया गया है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों को इस तरह से अतिक्रमित किया गया था कि नाला के ऊपर से पैदल चलना तो दूर लोगों को सड़क से होकर ही चलना पड़ता था, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. खासकर ब्लॉक रोड की स्थिति बदतर थी. वहीं मुख्य बाजार, ब्लॉक रोड, दुर्गा चौक से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत की ओर से जेसीबी मंगवा कर वैसे लोग जो नाला पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए हुए थे उनका अतिक्रमण हटा दिया गया है. बताया कि अतिक्रमण हटा लेने के लिए अनाउंसमेंट कर लोगों को पूर्व में आगाह किया गया था, लेकिन लोगों ने समय रहते अपने अतिक्रमण को सड़क से नहीं हटाया. इस वजह से सभी का अतिक्रमण हटाया गया है. वहीं दूसरी तरफ कार्यपालक पदाधिकारी राज कुमार कुशवाहा के अतिक्रमण हटाने को लेकर उग्र रूप देख कर कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. अतिक्रमण हटाने की शुरूआत महावीर चौक से की गयी. इसके बाद पोस्ट ऑफिस रोड, पेट्रोल पंप, दुर्गा चौक तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. वहीं मुख्य बाजार एनएच 106 सहित अन्य जगहों पर लगने वाली दुकानों और सड़क पर स्थापित अवैध, ठेला सहित अस्थायी दुकानदार को हटा दिया गया. कई दुकानों और घरों के आगे सड़क की भूमि पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया. कहा कि इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के दूसरे हिस्सों में भी चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत के अमीन को भी अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए रखा गया था. मौके पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, विक्रम कुमार, नगर पंचायत से आशीष कुमार, नवीन कुमार, दाऊद, यातायात के केडी मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है