24 घंटे में लूट का आरोपी कट्टा के साथ गिरफ्तार
24 घंटे में लूट का आरोपी कट्टा के साथ गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत पुरैनी बाजार स्थित शांति मेडिकल हॉल के संचालक सजन राम के साथ सोमवार की रात 08:45 बजे मेडिकल दुकान बंद करने के दौरान दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान के गल्ले से 7-8 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में मेडिकल संचालक सजन कुमार द्वारा पुरैनी थाना में कांड संख्या -202/24 दि०-22.10.24 धारा-309(4) बीएनएस के अंतर्गत दो अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराया गया था.
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुनि राघव शरण, थानाध्यक्ष पुरैनी थाना व अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनाया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटों के अंदर उद्भेदन करते हुये संलिप्त अपराधियों की पहचान की. संलिप्त अपराधी पुरैनी के कोयला टोला वार्ड नंबर एक निवासी बंटी कुमार को एककट्टा के साथ गिरफ्तार किया. अवैध हथियार रखने के मामले में अलग से पुरैनी थाना कांड संख्या 203/24 दिनांक 23.10.24 धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के समय तक केस पूरी तरह ब्लाइंड था. लूट की इस घटना को चुनौती के तौर पर लेते हुए पुलिस ने परत दर परत वैज्ञानिक अनुसंधान कर लुटेरे को गिरफ्तार किया. उसके पास हथियार भी बरामद किया. वहीं लूट की घटना के दिन पहना हुआ टीशर्ट एवं हाफ पैन्ट भी बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है