13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर बदमाशों ने की नगद सहित 10 लाख की डकैती

कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं थे

उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद मुख्यालय के वार्ड संख्या 22 जमुनियां टोला नहर के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों ने जयकुमार यादव के घर में घुस कर साढ़े पांच लाख रुपये नगद एवं कीमती जेवरात की डकैती कर ली. डकैतों ने करीब दस लाख की डकैती की है. सारा घटनाक्रम सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच हुआ. बताया जाता है कि जिस वक्त बदमाश घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे थे. उस वक्त कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं थे. घर की महिला सदस्य मंदिर पूजा करने गई हुई थी. वहीं पुरुष सदस्य अपने दैनिक कार्य पर गये हुये थे. इसी बीच एक चारपहिया वाहन (बेलोरो गाड़ी) में बैठकर बदमाश पहुंचे थे. बदमाशों की संख्या करीब आधा दर्जन होना बताया जा रहा है. घर सुना देख बदमाशों ने पिछले भाग के ग्रील को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घर में ट्रंक को तोड़कर सारा समान व नगदी निकाल लिए. बताया जा रहा है कि जयकुमार यादव का उदाकिशुनगंज में अल्ट्रासाउंड जांच घर चलाता है. उसी के घर में डकैती की गई. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बेलोरो गाड़ी पर सवार होकर बदमाश पहुंचे. जमुनियां टोला स्थित जयकुमार यादव के घर का दरवाजा आगे से बंद पड़ा था. बदमाश घर के पिछले दरवाजे से घुसा. घर के अंदर प्रवेश के बाद ट्रंक को लोहे के औजार से तोड़ा गया. औजार बदमाश साथ ही लाया था. उसके बाद घर के अंदर रखे साढ़े पांच लाख रुपए नगद और सोने के कीमती जेवरात चैन, नाक का नथुनी, मांग टीका, मंगलसूत्र व अन्य जेवरात लूट कर भाग निकले. महिला सदस्य के घर वापस लोटने पर वारदात का पता चला. महिला सदस्य ने इसकी सूचना पुरूष सदस्य को दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जहां थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पहुंचे. पुलिस ने घर वालों से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. आसपास के लोगों ने बेलोरो गाड़ी से बदमाशों के आने की बात बताया. लेकिन अगल बगल के लोग बदमाशों के करतूत को समझ नहीं पाया. वारदात के बाद घर के आसपास लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गया. लोग वारदात से आश्चर्यचकित हैं. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें