14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व आर्म्सएक्ट का वांछित अभियुक्त रोशन कुमार गिरफ्तार

लूट व आर्म्सएक्ट का वांछित अभियुक्त रोशन गिरफ्तार

फोटो-मधेपुरा 52- पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात रौशन कुमार घटना को अंजाम देने के बाद सहरसा जिलांतर्गत अपनी बहन के यहां छिपा हुआ था 11 मई की रात एलआईसी एजेंट को लूटकर मार दी थी गोली, बाइक लेकर हो गया था फरार रोशन का पिता भी तीन देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ हुआ था गिरफ्तार प्रतिनिधि,मधेपुरा बीते कुछ माह पहले मिठाई ओपी में हुए एलआईसी एजेंट लूटकांड मामले में फरार चल रहे एक अपराधी रोशन कुमार उर्फ राजा को पुलिस ने शनिवार की रात धर दबोचा. बताया जा रहा है कि फरार चल रहा रोशन अपराध की घटना को अंजाम देकर अपनी बहन के यहां सहरसा जिले के मोर झड़कहा में छिपकर रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. शनिवार की रात मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने दल बल के साथ छापेमारी कर रोशन उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के लिए हुआ था विशेष टीम का गठन इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बीते 11 मई की रात मधेपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत भान टेकती रोड में हाई स्कूल मोड़ के पारा तीन अपराधकर्मियों ने एक बाइक सवार व्यक्ति कैलाश पासवान को रोककर उससे लूटपाट की थी और विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था. अपराधी कैलाश पासवान की बाइक लेकर भाग गया था. जख्मी व्यक्ति के फर्दबयान पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध मधेपुरा थाना कांड में 27 आर्म्सएक्ट दर्ज किया गया था. घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मी एवं कांड का त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. सतीश ने बयान दे बतायी घटना की कहानी कांड अनुसंधान के दौरान विशेष टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अपराधी संदीप कुमार पिता छोटेलाल यादव, सतीश कुमार पिता पवन यादव दोनों सा मठाही वार्ड नंबर पांच थाना व जिला मधेपुरा को हथियार एवं गोली सहित गिरफ्तार किया गया था. मधेपुरा थाना कांड संख्या 558/24 में गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार ने अपने सहकर्मी बिट्टू कुमार पिता गणेश यादव मठाही एवं रोशन कुमार उर्फ राजा पिता सुमरथ यादव सा पिपराही, थाना घैलाढ के साथ मिलकर मधेपुरा थाना कांड संख्या 492/24 में घटना करने की बात स्वीकार की गयी. उन्होंने बताया कि बिट्टू यादव कुख्यात अपराधकर्मी है एवं अपनी उम्र छिपाकर अभी बाल सुधारगृह सहरसा में संसीमित है व पेरोल पर बाहर आकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है. घटना करने के बाद बाल सुधार गृह में वापस चला जाता है. पेरोल पर बाहर आ देता है घटना को अंजाम सत्यापन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि बिट्टू यादव छह मई 2024 को बाल सुधार गृह सहरसा से पेरोल पर छुटा था एवं पुनः बाल सुधार गृह सहरसा चला गया है. उक्त घटना में सलिप्त फरार अपराधी रोशन कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी के लिए 23 मई की रात में उनके घर पर छापेमारी करने पर अभियुक्त रोशन कुमार को फरार पाया गया था. फरार अभियुक्त के छिपने के ठिकाने ग्राम मठाही स्थित एमएस ईंट भट्ठा पर छापामारी करने पर अभियुक्त रोशन कुमार उर्फ राजा के पिता सुमरथ यादव को तीन कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कांड में शेष बचे अभियुक्त रोशन कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में शनिवार की रात में उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त रोशन कुमार उर्फ राजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें