रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर किया गया रूट निर्धारण
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर किया गया रूट निर्धारण
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अनुरोध के बाद मधेपुरा पतरघट पथ में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने तक यातायात के सुगम संचालन के लिए रूट निर्धारण किया गया है. इस बाबत सदर एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार कर्पूरी चौक से फिरकी हनुमान मंदिर चौक तक दुपहिया वाहन यथा साइकिल व मोटरसाइकिल के लिए वन वे रूट निर्धारित किया गया है. इस मार्ग से तिपहिया व चारपहिया वाहन का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. भिरखी हनुमान मंदिर से मिशन अस्पताल होते हुए लेवल क्रॉसिंग ढाला को पार कर मधेपुरा सहरसा पथ में छोटे वाहन, तीन पहिया व दो पहिया के आवागमन के लिए टू वे रूट निर्धारित किया गया है. वही पतरघट से मधेपुरा की ओर आने वाली भारी वाहन व चार पहिया वाहन को मधेपुरा पतरघट सड़क व नंबर 107 बायपास का क्रॉसिंग स्थल होते हुए भर्राही चौक एनएच 106 की ओर आवागमन निर्धारित किया गया है. सहरसा से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन मधेपुरा में एनएच 107 के माध्यम से पश्चिमी बाइपास होकर कॉलेज चौक बीपी मंडल चौक से मानिकपुर चौक होते हुए भर्राही बाजार से ग्वालपाड़ा उदाकिशनगंज एनएच 106 की ओर जा सकती है या फिर मानिकपुर चौक से पूर्णिया एनएच 107 का रूट निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है