मुरलीगंज में सीमा चेक पोस्ट पर में 80 हजार किया जब्त

मुरलीगंज में सीमा चेक पोस्ट पर में 80 हजार किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:24 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. मुरलीगंज में लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा चेक पोस्ट पर बुधवार को जांच दौरान एक बाइक सवार के पास से 80 हजार एक सौ बीस रुपया बरामद हुआ. जांचोपरांत उक्त रुपया को मजिस्ट्रेट के द्वारा जब्त कर जब्ती सूची की कॉपी बाइक चालक को दे दी. मजिस्ट्रेट चितरंजन कुमार और पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने सदल बल के साथ जांच कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार की जांच की गयी, जिसमें 80 हजार एक सौ बीस रुपया बरामद हुआ. सूचना पर पहुंचे सीओ किसलय कुमार ने उक्त रुपया की जांच कर जब्त कर सुरक्षित रूप से जिला को दे दिया. बताया कि शहर के गौशाला चौक के समीप मधेपुरा- पूर्णिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलायी जा रही थी. दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पुलिस ने जांच की जा रही थी. इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. सीमावर्ती क्षेत्र में मतदान का समय नजदीक होने के कारण चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version