सहरसा ने सिंहेश्वर को 36 रनों से हरा सेमीफाइनल में बनायी जगह

प्लेयर्स ग्रुप की ओर से रविवार को बभनी दुर्गा मंदिर खेल मैदान में आरबीएम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:04 PM

प्लेयर्स ग्रुप की ओर से हो रहा आरबीएम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

गम्हरिया. प्लेयर्स ग्रुप की ओर से रविवार को बभनी दुर्गा मंदिर खेल मैदान में आरबीएम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन ग्रुप के राहुल कुमार सिंह, विकास कुमार, सरपंच राजेश कुमार झा व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उदघाटन मैच सहरसा बनाम सिंहेश्वर के बीच खेला गया. जिसमें सहरसा की टीम ने 36 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 285 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें बिट्टू के 40 गेंद में 14 छक्के और चार चौकों की बदौलत 102 रन, गोविंद के 22 गेंद में छह छक्के और एक चौकों की मदद से 43 रन, गुलजार के 11 गेंद में शानदार 57 रनों का योगदान रहा. जिसमें उनके छह गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं. जबकि धीरेंद्र ने 16 बॉल में 59 रनों का योगदान दिया. जिसमें उनका सात छक्का और 4 चौका शामिल है. सिंहेश्वर की ऒर से गेंदबाज सागर, छोटू सिंह एवं कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.

कृष्णा ने मारे 16 छक्के व चार चौके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहेश्वर की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 249 रन ही बना पायी. जिसमें सिंहेश्वर टीम के कृष्णा के शतकीय पारी में 30 गेंद में 16 छक्कों और चार चौकों की बदौलत 141 रन भी टीम को विजय नहीं दिला पायी. सहरसा के गेंदबाज अभिषेक, गोविंद एवं सुनील ने दो-दो विकेट और अनंत एवं गुलजार ने एक-एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच सिंहेश्वर के कृष्णा को दिया गया. दूसरा लीग मैच सुपौल और कोरियापट्टी के बीच खेला जाएगा. निर्णायक के रूप में नितिन सिंह एवं बंटी सिंह थे. जबकि स्कोरर के रूप में रामप्रवेश उर्फ बुगा थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पैक्स अध्यक्ष सावन कुमार सिंह एवं समाजसेवी सुभाष प्रसाद यादव द्वारा दिया गया. खेल को सफल बनाने में प्लेयर्स ग्रुप के पप्पु सिंह, पपलू सिंह, प्रकाश कुमार, नैयर, चंचल झा, सौरभ कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version