प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय का एक मात्र अंगीभूत हरिहर साहा महाविद्यालय में भवन निर्माण कार्य को लेकर पटना की प्रयोगशाला टीम ने कॉलेज परिसर के मिट्टी की खुदाई कर सैंपल अपने साथ ले गए. टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला में इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद एचएस कॉलेज का तीन मंजिल भवन का निर्माण कार्य होगा. ज्ञात हो कि पीएम उषा योजना के तहत सरकार से पांच करोड़ की अनुदान राशि प्राप्त हुआ है. राशि से तीन मंजिला भवन बनना है. मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के शीघ्र बाद ही भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. एचएस कॉलेज के प्राचार्य प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि पीएम उषा योजना के तहत पांच करोड़ की राशि भारत सरकार से मिला है. यह राशि 60 और 40 प्रतिशत के हिसाब से मिला है. उन्होंने बताया कि साढ़े तीन करोड़ की राशि से भवन निर्माण कार्य होना है. इसके अलावा डेढ़ करोड़ की राशि से अन्य काम होंगे. इसमें प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष आदि बनेंगे. उन्होंने कहा कि इसका काम बिहार राज्य शैक्षणिक अधारभूत संरचना विकास निगम के द्वारा होना है. मौके पर विश्वविद्यालय कुलानुशासक डाॅ बिमल सागर, प्रो नागेश्वर दास, प्रशाखा पदाधिकारी डाॅ अरबिंद कुमार, जेई प्रिंस कुमार, प्रो मेंहदी सरवर, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, भाजपा नेता मंटू यादव, वार्ड पार्षद अजय मंडल, अभाविप के आदेश प्रताप सिंह, हिमांशु, पिंटू, चंदन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है