प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सैनिटाइजिंग किट का वितरण

मुरलीगंज : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारियों को सैनिटाइजिंग किट का वितरण किया गया. रविवार की सुबह थाना परिसर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्यों की मौजूदगी में मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में कार्यरत सभी चौकीदारों के बीच सैनिटाइजिंग किट के तौर पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 5:16 AM

मुरलीगंज : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारियों को सैनिटाइजिंग किट का वितरण किया गया. रविवार की सुबह थाना परिसर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्यों की मौजूदगी में मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में कार्यरत सभी चौकीदारों के बीच सैनिटाइजिंग किट के तौर पर एक सौ एमएल का एक सैनिटाइजर एक डिटॉल साबुन और एक तोलिया दिया गया. मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई के प्रवक्ता डा मानव सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में विषम परिस्थिति में भी चौकीदारों ने भी अपनी ड्यूटी में कोताही न बरते हुए अपने कर्तव्यनिष्ठ होने का परिचय दिया. सभी एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों द्वारा हर तरह से समाज के सभी लोगों के बीच जहां जो बन पड़ा सहायता करने में कोई भी पीछे नहीं आया.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से सामाजिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे. इन चौकीदारों को छोटा सा सैनिटाइजिंग किट कोरोनावायरस से बचने के लिए दिया गया. अगर मास्क नहीं भी उपलब्ध हो तो यह तोलिया को प्रतिदिन साफ कर मास्क के रूप में व्यवहार कर सकते हैं एवं हाथों की सफाई के के लिए साबुन एवं सैनिटाइजिंग किट एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध करवाई गयी है. मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी इंजीनियर कृष्ण मोहन, संयोजक बालकृष्ण कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल, संयुक्त सचिव रोहन मिश्रा एवं प्रवक्ता डा मानव कुमार भारती मौजूद थे.

धरना पर बैठे कार्यकर्ता

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत वृंदावन गांव में रैक्टू द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से सरकार से विभिन्न मांगें की गई. प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर वापस लाया जाये, तीन महीने का राशन सफर का खाना सभी मजदूरों को लॉकडाउन अवधि का गुजारा भत्ता दस हजार दिया जाये. सभी मजदूरों को वेतन एवं नौकरी की सुरक्षा दी जाये. कोई वेतन कटौती और छंटनी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाये. सभी ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर सरकार निचले स्तर पर समन्वय समिति बना कर मजदूरों को राहत पहुंचाने की गारंटी दी जाये. पंजीकृत निर्माण मजदूरों के खाते में अभी अभिलंब राशि भेजी जा सके. मौके पर धरना का नेतृत्व कामरेड उमेश दास, फुलदेवी, अरुण दास, उषा देवी, रेखा देवी, रजनी देवी, बबीता देवी, मीरा देवी, राजकुमारी देवी, संजीव देवी, मिट्ठू दास, भूषण, जानकी देवी, शांति देवी, त्रिभुवन दास, मंटू मेहता आदि लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version