स्वच्छता पर्यवेक्षक ने मांग पत्र विधायक को सौंपा

स्वच्छता पर्यवेक्षक ने मांग पत्र विधायक को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:24 PM

प्रतिनिधि,

उदाकिशुनगंज

लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बहाल स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान व बढ़ोतरी को लेकर बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यासिर हमीद ने की.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आधार पर स्वच्छता पर्यवेक्षक का नियोजन संविदा के आधार पर किया गया है, लेकिन अब तक सभी लाभ और मापदंड सेवा शर्त के अनुसार नहीं मिल पा रहा है. सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी सुबह 6:00 बजे से संध्या तक सफाई कार्य में जुड़े रहते हैं. इसके अलावा प्रत्येक दिन स्वच्छता की विभिन्न प्रकार की गतिविधि को करना पड़ता है. इसके बदले में स्वच्छता पर्यवेक्षक को क्रमशः पांच हजार से 75 सौ और स्वच्छता कर्मी को क्रमशः 15 सौ से तीन हजार मानदेय मिलता है, जो बिहार की मजदूरी दर से भी कम है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई को देखते हुये परिवार का भरण पोषण कठिनाई से करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार मानदेय लागू करने, स्वच्छता कर्मी का उचित मानदेय और 60 वर्ष की आयु तक सेवा नियमितीकरण के साथ ईपीएफ व ईएसआईसी से आच्छादित किये जाने को लेकर बैठक के उपरांत विधायक निरंजन कुमार मेहता से शिष्टमंडल ने मुलाकात के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी का मानदेय पुनरीक्षण करने व ससमय भुगतान की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा.

मौके पर विकास कुमार,नवीन कुमार, राहुल कुमार यादव, मो. अली, बमबम कुमार, गोल्डन कुमार, मो गुलफाम आलम, राम जीवन कुमार,पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version