सिंहेश्वर . सिंहेश्वर में राष्ट्रीय नाई महासंघ की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड नाई संघ का चुनाव हुआ. चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए पवन ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया. चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किया गया. संजय कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, गोपाल ठाकुर को उपाध्यक्ष, पवन ठाकुर को सचिव, संजीव कुमार ठाकुर को संयुक्त सचिव चुन लिया गया. वहीं सूचना पदाधिकारी दिलीप कुमार ठाकुर, मंदिर नाई संघ के अध्यक्ष संजय ठाकुर व सदस्य सुनील ठाकुर, उदय ठाकुर, अनमोल ठाकुर, राजेश ठाकुर, पंकज ठाकुर, विकास ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, आशीष ठाकुर बनाये गये. वहीं बाबा मंदिर प्रांगण में नाईयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखने के लिए रामपट्टी के संजय कुमार ठाकुर को वहां का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ताकि वहां नाई के साथ कोई दुर्व्यवहार नही हो सके. नाई संघ ने मंदिर में नाईयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण गुरुवार को हड़ताल कर दिया था. उसके बाद मंदिर के पुजारियों और पूर्व न्यास सदस्य के साथ बैठक कर दोनों के बीच समझौता कराया. मौके पर विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, नंदन ठाकुर, तुलानंद ठाकुर, सोना ठाकुर, सुरेश ठाकुर, पाल बाबा, प्रभाष ठाकुर, मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है