Loading election data...

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मनाया गया संस्कृत सप्ताह

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मनाया गया संस्कृत सप्ताह

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:50 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया. गुरुवार को संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में संस्कृत श्लोक गायन, संस्कृत गीत, संस्कृत निबंध, क्विज आयोजित की गयी. इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृत भारती के ग्राम संयोजक जयकृष्ण कुमार के सानिध्य में बच्चे संस्कृत में रुचि ले रहे हैं. विद्यालय के संस्कृत अध्यापक उमाकांत ने कहा कि संस्कृत ज्ञान के कमी के कारण बच्चों में संस्कार धीरे -धीरे समाप्त हो रहा है. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया गया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की. वरीय अध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि संस्कृत ज्ञान विज्ञान का केंद्र रहा है. इस कार्यक्रम में नसरीन जहां, जूगनू अफशा ,फरहत हुसैन, अब्दुल वहाब, आलोक कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, सज्जन कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version