संतसेवी जी महाराज की जयंती आज
संतसेवी जी महाराज की जयंती आज
प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्संग आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की जयंती से एक दिन पूर्व गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गयी. महर्षि मेंही आश्रम के आचार्य कैलाश बाबा ने बताया कि 20 दिसंबर को बाबा की 105वीं जयंती मनायी जायेगा. आयोजन की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं शुक्रवार को प्रातःकाल से ही भजन-कीर्तन के साथ संत स्तुति, गुरु विनती व पवित्र ग्रंथ सत्संग योग से पाठ के बाद प्रवचन होगा. अपराह्नकालीन महाभंडारा के साथ भजन-कीर्तन होगा. फिर महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज के व्यक्तित्व पर चर्चा की जायेगी. बाबा ने बताया कि जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए पूरे आश्रम में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखते हुए किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, उसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है